लखनऊ:यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कल हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान बाहरी तत्वों की उपस्थिति का पता चला है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जहां प्रदर्शन ज्यादा हिंसक है, जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने जरूरत देखी, उन सभी क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
CAA PROTEST : प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी और DGP ओपी सिंह ने किया फ्लैग मार्च - लखऩऊ समाचार
नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध में लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया है. प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पुराने शहर में फ्लैग मार्च किया.
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि जहां जहां मुकदमे दर्ज हुए हैं, वहां का पुलिस प्रशासन गिरफ्तारियां भी कर रहा है. किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी. पूरी छानबीन के साथ कार्रवाई की जाएगी. लखनऊ में अब तक 218 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कल रात की रिपोर्ट में अभी तक हिंसा से यूपी में 9 लोगों की जान गई है. यह संख्या और भी बढ़ सकती है.
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पुराने शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान तमाम मौलानाओं और धर्म गुरुओं ने भी शहर में शांति बनाए रखने की अपील की.