लखनऊ : अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस की बोगी में चोटिल अवस्था में मिली महिला कांस्टेबल से मिलने के लिए स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार सोमवार को केजीएमयू के ट्राॅमा सेंटर पहुंचे. जहां पर स्पेशल डीजी ने महिला का हालचाल लिया व अस्पताल प्रशासन से बेहतर से बेहतर इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. महिला कांस्टेबल के साथ ट्रेन की बोगी में हुई घटना के बाद मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार देर रात तक सुनवाई कर इस घटना पर नाराजगी जताई है, वहीं घटना के संदर्भ में महिला सिपाही के भाई ने वीडियो जारी कर दुष्कर्म न होने की बात कही है. भाई ने वीडियो जारी कर कहा कि 'सोशल मीडिया व खबरों में रेप की बात कही जा रही है, इससे उनको समस्या हो रही है. महिला कांस्टेबल के साथ रेप की घटना नहीं हुई है, उसका इलाज केजीएमयू में चल रहा है. स्थिति में सुधार है.'
सरयू एक्सप्रेस की बोगी में चोटिल मिली महिला सिपाही के हाल जानने केजीएमयू पहुंचे डीजी प्रशांत कुमार, दिए यह निर्देश - महिला पुलिस आरक्षी
अयोध्या जंक्शन पर सरयू एक्सप्रेस की बोगी में खून से लथपथ हालत में मिली महिला पुलिस आरक्षी से मिलने स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार सोमवार को केजीएमयू पहुंचे.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 4, 2023, 7:08 PM IST
|Updated : Sep 4, 2023, 9:06 PM IST
सोमवार को राजधानी स्थित केजीएमयू के ट्राॅमा सेंटर में स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार महिला कांस्टेबल से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि 'महिला के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे केजीएमयू के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती किया गया था. महिला की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है, जैसे ही महिला कुछ बोलने की स्थिति में होगी. उसके बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी, फिलहाल इस घटना के संदर्भ में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. सभी एविडेंस जुटाए गए हैं, अभी तक महिला के साथ सेक्सुअल ऑफेंस के सबूत नहीं मिले हैं. फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.'
खून से लथपथ ट्रेन में मिली थी कॉस्टेबल :बीते दिनों महिला कांस्टेबल गंभीर चोटों के साथ सरयू एक्सप्रेस की बोगी में खून से लथपथ मिली थी. ट्रेन जब अयोध्या पहुंची तो महिला गंभीर हालत में मिली, इसके बाद उसे अयोध्या के श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर महिला की हालत गंभीर होने के चलते राजधानी लखनऊ रेफर किया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
जिस महिला कांस्टेबल के साथ घटना हुई है वह सुल्तानपुर में तैनात है. अयोध्या में सावन झूले में उसकी ड्यूटी लगी थी, जिसके चलते वह अयोध्या गई थी. इस दौरान ही उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया. सरयू एक्सप्रेस से महिला सुल्तानपुर से अयोध्या गई थी. अयोध्या में रात को 3:40 पर महिला सिपाही बोगी में मिली थी, जिसके बाद आनन-फानन में जीआरपी ने उसे अयोध्या के अस्पताल में भर्ती कराया था. गंभीर हालत होने के चलते उसे लखनऊ के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया. घटना के बारे में एसएसपी रेलवे पूजा यादव ने बयान दिया था कि महिला सुल्तानपुर में तैनात है, जिसकी ड्यूटी सावन झूला के लिए अयोध्या में लगाई गई थी. महिला सुल्तानपुर से मानक नगर पहुंची, जिसके बाद वह वापस अयोध्या आई. इस दौरान ही महिला के साथ घटना को अंजाम दिया गया. पूरे मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. इस घटना के बाद हत्या के प्रयास के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है.