लखनऊ: बीते दिनों चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी की अय्याशी और बरेली जेल में अतीक अहमद के भाई अशरफ की अवैध मुलाकातों का खुलासा होने के बाद जेल विभाग पर सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में डीजी जेल ने सभी जेल अधिकारियों से टॉप टेन अपराधियों की लाइव फीड रोजाना मुख्यालय में देने समेत कई कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं. यही नहीं जिन अधिकारियों ने निर्देशों की अनदेखी की, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है.
डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि 'चित्रकूट व बरेली जेल में बीते दिनों कुख्यात बंदियों की मुलाकात में अनियमितता बरते जाने पर एक बार फिर से बंदियों की निगरानी की स्थिति की समीक्षा की गई है. जिसके तहत हाई सिक्योरिटी बैरकों में बंद सभी टॉप टेन अपराधियों की लाइव फीड किसी भी दशा में कारागार मुख्यालय पर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ऐसे सभी बंदी कैमरे की निगरानी में हैं और उनकी लाइव फीड मुख्यालय पर उपलब्ध हो रही है. इसका प्रमाण पत्र भी तीन दिन के अंदर मुख्यालय को उपलब्ध कराना होगा. उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने निर्देशों की अवहेलना की उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.'