उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ने निरस्त कीं कई ट्रेनें, कई के बदले रास्ते - gonda junction news

रेलवे प्रशासन गोण्डा जंक्शन स्टेशन के प्री नाॅन इण्टरलाॅकिंग व नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य के कारण ब्लाॅक लेगा. इस कारण कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी और कई ट्रेनों के रास्ते बदले रहेंगे. चलिए जानते हैं कुछ प्रमुख बदलावों के बारे में.

रेलवे ने निरस्त कीं कई ट्रेनें, कई के बदले रास्ते
रेलवे ने निरस्त कीं कई ट्रेनें, कई के बदले रास्ते

By

Published : May 15, 2022, 8:56 PM IST

लखनऊ:रेलवे प्रशासन गोण्डा जंक्शन स्टेशन के यार्ड रिमाॅडलिंग के लिए प्री नाॅन इण्टरलाॅकिंग व नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य के कारण ब्लाॅक लेगा. इसके कारण दर्जनों ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन और नियन्त्रण कर संचालन किया जाएगा. दर्जनों ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को ट्रेन से सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.





ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • गोण्डा से 17 मई से आठ जून तक 05371 गोण्डा-बहराइच अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • बहराइच से 17 मई से आठ जून तक 05372 बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • गोण्डा से 17 मई से आठ जून तक प्रस्थान करने वाली 05373 गोण्डा-बहराइच अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • बहराइच से 17 मई से आठ जून तक प्रस्थान करने वाली 05374 बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • गोण्डा से 17 मई से आठ जून तक प्रस्थान करने वाली 01767 गोण्डा-बहराइच अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • बहराइच से 17 मई से आठ जून तक प्रस्थान करने वाली 01768 बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • गोण्डा से 17 मई से आठ जून तक प्रस्थान करने वाली 05091 गोण्डा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • सीतापुर से 17 मई से आठ जून तक प्रस्थान करने वाली 05092 सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • गोरखपुर से 17 मई से आठ जून तक प्रस्थान करने वाली 05093 गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • गोण्डा से 17 मई से आठ जून तक प्रस्थान करने वाली 05092 गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • गोरखपुर से 17 मई से आठ जून तक प्रस्थान करने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
    इसके अलावा ऐशबाग से 17 मई से आठ जून तक प्रस्थान करने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. लखनऊ जंक्शन से 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 मई, एक जून, तीन, चार, छह, सात व आठ जून तक प्रस्थान करने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. इसके अलावा कई ट्रेनें निरस्त रहेंगीं.



    इन ट्रेनों के रास्ते बदले रहेंगे
  • गोरखपुर से 17, 19, 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29 एवं 30 मई को प्रस्थान करने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी को खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है. यह गाड़ी खलीलाबाद से 08ः12 बजे और बस्ती से 08ः40 बजे प्रस्थान करेगी.
  • पनवेल से 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 एवं 31 मई को प्रस्थान करने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. इस गाड़ी का बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है. यह गाड़ी बस्ती से 20.40 बजे व खलीलाबाद से 21.14 बजे तथा प्रस्थान करेगी.
  • गोरखपुर से 17 मई को प्रस्थान करने वाली 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी को खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है. यह गाड़ी खलीलाबाद से 04.18 बजे व बस्ती से 04.38 बजे प्रस्थान करेगी.
  • गोरखपुर से 18 एवं 25 मई को प्रस्थान करने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी को खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है. यह गाड़ी खलीलाबाद से 08.12 बजे तथा बस्ती से 08.40 बजे प्रस्थान करेगी.
  • बांद्रा टर्मिनस से 20 एवं 27 मई को प्रस्थान करने वाली 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है. यह गाड़ी बस्ती से 11.50 बजे व खलीलाबाद से 12.20 बजे तथा प्रस्थान करेगी.
  • गोरखपुर से 21, 28 मई एवं 04 जून को प्रस्थान करने वाली 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी को खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है. यह गाड़ी खलीलाबाद से 08.12 बजे व बस्ती से 08.40 बजे प्रस्थान करेगी.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19, 26 मई व 02 जून को प्रस्थान करने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details