लखनऊ: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके लिए सभी प्रमुख लोगों को निमंत्रण भी दिया जाना शुरू हो गया. करीब 500 साल के इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम अपने सिंहासन पर विराजने वाले हैं. इसकी भविष्यवाणी 33 साल पहले ही हो गई थी. बताया जा रहा है कि देश और विदेश में सबसे ज्यादा चर्चित संत देवरहा बाबा ने इसकी भविष्वाणी की थी. उनकी कही हुईं बातें अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
देवरहा बाबा का निधन जून 1990 में हुआ था. इसलिए माना जा रहा है कि ये भविष्यवाणी उन्होंने उससे पहले की होगी. देवरहा बाबा ने उस समय मीडिया से बात करते हुए कहा था- अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा. सभी धर्म मिलकर इसे बनवाएंगे. सबकी सहमित से मंदिर बनेगा. कोई भी इसमें अड़ंगा नहीं डालेगा. उनकी कही बात अब सच होने जा रही है.
देवरहा बाबा के आश्रम को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण:देवरहा बाबा ने ये भविष्यवाणी तब की थी जब राम मंदिर आंदोलन अपने चरम पर था. राम मंदिर के उद्घाटन और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव का निमंत्रण पत्र यूपी के देवरिया जिले के मईल स्थित ब्रह्मऋषि देवरहा बाबा आश्रम भी पहुंचा है. आश्रम के महंत श्याम सुंदर दास ने निमंत्रण पत्र मिलने के बाद बताया कि यह सौभाग्य की बात है और हम अयोध्या जरूर जाएंगे.
देवरहा बाबा की भविष्यवाणी:उन्होंने ही देवरहा बाबा की 33 साल पहले की गई भविष्यवाणी के बारे में बताया. इसके साथ ही उस समय मीडिया से बातचीत का बाबा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाबा ने अपनी भविष्यवाणी आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेताओं के सामने की थी. उस समय वहां पर सभी शंकराचार्य भी मौजूद थे.
कौन थे देवरहा बाबा:यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले देवरहा बाबा की गिनती सिद्ध पुरुषों में होती है. देवरिया जिले में देवरहा बाबा का जन्म कब हुआ था, इसके बारे में कोई सटीक जानकारी कहीं नहीं है. लेकिन, माना जाता है कि उनकी आयु सैकड़ों वर्ष की थी. उनका देहांत 1990 में हुआ था. देवरहा बाबा के चमत्कारों को लेकर कई कहानियां हैं. कहा जाता है कि देवरहा बाबा के पास ऐसी शक्ति थी जिसके जरिए वे भविष्य को देख सकते थे.
देवरहा बाबा के पास थी दिव्य शक्ति:बाबा लोगों के साथ जानवरों के मन की बात को भी जान लेते थे. उनकी उम्र को लेकर कोई सही जानकारी नहीं है. कुछ का कहना है कि बाबा 250 साल जिए तो कुछ का मानना है कि बाबा की उम्र 500 वर्ष थी. जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री , इंदिरा गांधी, राजेन्द्र प्रसाद, महामना मदन मोहन मालवीय जैसे नामचीन व्यक्ति देवरहा बाबा के भक्त माने जाते थे.
ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैसा दिख रहा भव्य मंदिर, देखिए ट्रस्ट की ओर से जारी ताजा तस्वीरें