लखनऊ. चार दिवसीय छठ पूजा का आयोजन (Chhath Puja in Lucknow) शुक्रवार को नहाए खाए से शुरू हो गया है. राजधानी में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी में लाखों लोग छठ पूजा मना रहे हैं. जिसमें से बड़ी संख्या में लोग गोमती नदी के किनारे सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए पहुंचेंगे. इसके लिए तमाम सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं. राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान पर छठ पूजा को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन पिछले 39 वर्षों से किया जा रहा है. इस बार भी लक्ष्मण मेला मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया है.
कार्यक्रम के आयोजक प्रभुनाथ राय से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान प्रभुनाथ राय ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी लक्ष्मण मेला मैदान पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग ढाई लाख लोग पहुंचेंगे. कार्यक्रम में 150 लोक कलाकारों को न्योता दिया गया है जो कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होकर अपनी प्रस्तुति देंगे. इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि कार्यक्रम में किसी तरह के अश्लील कार्यक्रम न होने पाए. कार्यक्रम में मुख्य आकर्षक के तौर पर लोक कलाकार सुरेश शुक्ला को आमंत्रित किया गया है. आयोजक प्रभु नाथ राय ने बताया कि आज नहाए खाए के साथ छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. चार दिनों तक अब छठ की पूजा जारी रहेगी. इस दौरान महिलाएं अपने पुत्र व पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और भगवान सूर्य से मनोकामनाएं पूरी करने के लिए प्रार्थना करती हैं. आज छठ को सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं अन्य राज्य सहित विदेशों में भी मनाया जाता है. छठ पूजा की काफी ख्याति बढ़ी है और लोग इसके प्रति काफी श्रद्धा रखते हैं.
चार दिवसीय छठ पर्व को लेकर पहले दिन जहां उत्साह देखने को मिला तो वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपनी पत्नी व परिवार के साथ गोमती नदी के किनारे लक्ष्मण मेला मैदान के तट पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि छठ के पर्व के दौरान लक्ष्मण मेला मैदान में होने वाले आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट किया गया है, जो आयोजन के दौरान मौके पर मौजूद रहेगी. इस दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा कि जहां एक ओर हमारा प्रयास है कि हम कार्यक्रम को भव्य और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाएं तो वहीं दूसरी ओर इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि डेंगू के प्रकोप को बढ़ने से रोका जाए. आयोजन के दौरान कैंप लगाकर जिन लोगों कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा. ब्रजेश पाठक ने आयोजक प्रभुनाथ राय की तारीफ करते हुए कहा कि वह 39 वर्षों से वह लगातार आयोजन को सफल बना रहे हैं. मैं इसके लिए आयोजकों की पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं.