लखनऊ:शासन, प्रशासन हर तरह से कोरोना महामारी के विस्तार को रोकने के लिए प्रयासरत है, फिर चाहे वह लॉकडाउन लगाकर हो या फिर कोरोना गाईड लाईन का पालन करवाने को लेकर हो. कोरोना को लेकर मंदिर प्रशासन भी सजग है. लखनऊ में ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर भक्तों को कोरोना से सावधानी बरतते हुए मंदिर के बाहर से दशर्न कराये गये. मंदिरों में हनुमान जी महाराज का श्रंगार हुआ और भोग चढ़ाया गया.
अगले सप्ताह से गर्भगृह के पास से कराये जा सकते हैं दर्शन
8 जून से शहर में लागू आंशिक कर्फ्यू हटाने का शासन ने दे दिया है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह से बड़े मंगल पर भक्तों को कुछ-कुछ संख्या में गर्भगृह के पास से दर्शन कराये जायेंगे.
गुलाचीन मंदिर
विकास नगर स्थित गुलाचीन मंदिर में हनुमान जी की पंचमुखी प्रतिमा स्थापित है. यह मंदिर टेढ़ी पुलिया से कपूरथला जाने के रास्ते पर पड़ता है. यहां भी भक्तों को कुछ दूरी चैनल गेट के बाहर से दर्शन कराये गये.
यहां हनुमान जी की पंचमुखी प्रतिमा स्थापित है
इस मंदिर में एक बड़ी पंचमुखी प्रतिमा स्थापित है और एक छोटी अति प्राचीन प्रतिमा भी है. मंदिर के पुजारी सत्यवान दास ने बताया कि छोटी प्रतिमा बहुत प्रचीन है. जिसके बारे में किसी को पता नहीं है. एक दूसरे पुजारी लवकुश दास ने बताया कि बड़ी प्रतिमा बाद में स्थापित की गई है.
यहां गुलाचीन का पेड़ लगा था
उन्होंने बताया कि पहले बहुत सालों तक यहां गुलाचीन का पेड़ लगा हुआ था. जिस कारण से यह मंदिर गुलाचीन मंदिर कहलाता है. जनश्रुति के आधार पर कहा जाता है इस पेड़ को यहां लक्ष्मण जी ने लगाया था.