लखनऊ : पहली जनवरी यानी नए साल को लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. लोग नए साल के मौके पर मंदिर में माथा टेकने जाते हैं और घूमने के लिए पर्यटक स्थल जाते हैं. इस दिन सभी पर्यटक स्थलों पर काफी भीड़ रहती है. राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर, हनुमान सेतु मंदिर और हनुमत धाम मंदिर में सोमवार को काफी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे और भगवान के सामने माथा टेका. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भक्तों ने कहा कि '2024 के पहले दिन अपने इष्ट देव की प्रार्थना कर रहे हैं और दर्शन कर रहे हैं. ईश्वर खुश रहेंगे तो यह साल भी खुशी-खुशी बीतेगा.'
मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ :हनुमान सेतु मंदिर में सुबह 6 बजे से ही भक्तों की भीड़ होनी शुरू हो गई. दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही. आशियाना की रहने वाली आस्था चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि 'नए साल की शुरुआत में प्रभु के दर्शन हो रहे हैं. इससे बड़ी कोई और खुशी नहीं है. साल 2023 मिला-जुला रहा, कुछ खुशियां रहीं और गम भी रहा. साल 2024 को लेकर बहुत सारी उम्मीदें हैं. सबसे बड़ी कामना तो यही है कि हमारा देश तरक्की करे, आगे बढ़े और सभी स्वस्थ रहें. उन्होंने कहा कि दिन चढ़ने के साथ ही भीड़ भी मंदिर में बहुत ज्यादा हो जाएगी, इसलिए सुबह-सुबह दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. आराम से दर्शन हो गए हैं इस समय बहुत अधिक भीड़ नहीं है.'
500 मीटर की दूरी से ही भक्तों की लंबी लाइन :मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों की लंबी लाइन लगी रही. मंदिर के 500 मीटर की दूरी से ही भक्तों की लंबी लाइन लगी रही. मुख्य द्वार तक पहुंचने में भक्तों को थोड़ा इंतजार करना पड़ा. डालीगंज की रहने वाली शिल्पा गुप्ता ने कहा कि 'नव वर्ष की शुरुआत में मनकामेश्वर मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं, यहां पर काफी भीड़ है, मंदिर के 500 मीटर की दूरी से ही लंबी लाइन लगने शुरू हुई है. जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा वैसे-वैसे भीड़ और होती जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हम 11 बजे के करीब आए हुए थे, उस समय बहुत ज्यादा भीड़ थी. इसलिए इस बार हम सुबह-सुबह ही दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे हैं, ताकि काम भी हो और अच्छे से दर्शन हो जाए. वर्ष 2024 को लेकर यही संकल्प है कि जिस तरह से 2023 बीता है, इस तरह से 2024 भी. वहीं खुशी और गम तो जिंदगी का हिस्सा है यह सब चीज तो चलती रहती है.