उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल की शुरुआत : मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे भक्त, 500 मीटर की दूरी से लगी लंबी कतारें - मनकामेश्वर मंदिर

नए साल की शुरूआत हो चुकी है. सोमवार को लखनऊ (Devotees reached temples) के मंदिरों में सुबह से काफी भीड़ रही. राजधानी के मनकामेश्वर मंदिर, हनुमान सेतु मंदिर और हनुमत धाम मंदिर में सोमवार को काफी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 11:17 AM IST

Updated : Jan 1, 2024, 3:20 PM IST

मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे भक्त

लखनऊ : पहली जनवरी यानी नए साल को लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. लोग नए साल के मौके पर मंदिर में माथा टेकने जाते हैं और घूमने के लिए पर्यटक स्थल जाते हैं. इस दिन सभी पर्यटक स्थलों पर काफी भीड़ रहती है. राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर, हनुमान सेतु मंदिर और हनुमत धाम मंदिर में सोमवार को काफी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे और भगवान के सामने माथा टेका. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भक्तों ने कहा कि '2024 के पहले दिन अपने इष्ट देव की प्रार्थना कर रहे हैं और दर्शन कर रहे हैं. ईश्वर खुश रहेंगे तो यह साल भी खुशी-खुशी बीतेगा.'

मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे भक्त
मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे भक्त

मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ :हनुमान सेतु मंदिर में सुबह 6 बजे से ही भक्तों की भीड़ होनी शुरू हो गई. दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही. आशियाना की रहने वाली आस्था चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि 'नए साल की शुरुआत में प्रभु के दर्शन हो रहे हैं. इससे बड़ी कोई और खुशी नहीं है. साल 2023 मिला-जुला रहा, कुछ खुशियां रहीं और गम भी रहा. साल 2024 को लेकर बहुत सारी उम्मीदें हैं. सबसे बड़ी कामना तो यही है कि हमारा देश तरक्की करे, आगे बढ़े और सभी स्वस्थ रहें. उन्होंने कहा कि दिन चढ़ने के साथ ही भीड़ भी मंदिर में बहुत ज्यादा हो जाएगी, इसलिए सुबह-सुबह दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. आराम से दर्शन हो गए हैं इस समय बहुत अधिक भीड़ नहीं है.'

मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे भक्त
मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे भक्त

500 मीटर की दूरी से ही भक्तों की लंबी लाइन :मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों की लंबी लाइन लगी रही. मंदिर के 500 मीटर की दूरी से ही भक्तों की लंबी लाइन लगी रही. मुख्य द्वार तक पहुंचने में भक्तों को थोड़ा इंतजार करना पड़ा. डालीगंज की रहने वाली शिल्पा गुप्ता ने कहा कि 'नव वर्ष की शुरुआत में मनकामेश्वर मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं, यहां पर काफी भीड़ है, मंदिर के 500 मीटर की दूरी से ही लंबी लाइन लगने शुरू हुई है. जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा वैसे-वैसे भीड़ और होती जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हम 11 बजे के करीब आए हुए थे, उस समय बहुत ज्यादा भीड़ थी. इसलिए इस बार हम सुबह-सुबह ही दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे हैं, ताकि काम भी हो और अच्छे से दर्शन हो जाए. वर्ष 2024 को लेकर यही संकल्प है कि जिस तरह से 2023 बीता है, इस तरह से 2024 भी. वहीं खुशी और गम तो जिंदगी का हिस्सा है यह सब चीज तो चलती रहती है.

मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे भक्त
मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे भक्त

'प्रभु के दर्शन से साल बहुत अच्छा जाता है' :हनुमत धाम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची चौक की रहने वाली श्वेता सिंह ने कहा कि 'नए साल की शुरुआत अगर प्रभु के दर्शन से हो तो वह साल बहुत अच्छा जाता है. यह मेरा खुद का नजरिया है. हर साल इसी तरह से दर्शन करके प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि यह साल भी अच्छे से बीते. सब खुश रहें और सब का उद्धार हो. उन्होंने कहा कि यह वर्ष तो वैसे ही हम सभी के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि साल के शुरुआत में ही 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाला विराजमान होंगे. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसलिए हम सभी के लिए यह साल बहुत प्रिय होने वाला है. जिस साल की शुरुआत में ही रामलला अयोध्या में विराजमान होंगे, वह साल खुद व खुद शानदार होने वाला है.'

यह भी पढ़ें : नए साल के पहले दिन बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगी लंबी कतार, दर्शन के लिए उमड़ी जबरदस्त भीड़

यह भी पढ़ें : नए साल पर ग्रहों की इस स्थिति से बनेगा अद्भुत योग, नहीं दिखेगा कोई भी ग्रहण, सभी के लिए खास है 2024

Last Updated : Jan 1, 2024, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details