लखनऊ: राजधानी लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान पर छठ की पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इस पूजा के लिए प्रशासन ने पहले से ही विशेष तैयारियां की थीं. मेला स्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस के बड़े अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मौजूद रहे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इस बार कोविड-19 की चुनौतियों को देखते हुए घाट पर व्यवस्था की गई हैं. मेडिकल यूनिट को भी लगाया गया है.
छठ पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु, DM ने विशेष व्यवस्था के बारे में बताया - लखनऊ में छठ पूजा
यूपी की राजधानी लखनऊ में छठ पूजा के लिए श्रद्धालु लक्ष्मण मेला मैदान पर एकत्रित हुए. इस दौरान जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि संक्रमण से श्रद्धालुओं के बचाव के लिए पूरी व्यवस्था की गई है.
जिलाधिकारी ने घाट पर व्यवस्था का लिया जायजा
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और पुलिस ज्वॉइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा पूजा कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे. जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि संक्रमण से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. सभी को निःशुल्क मास्क वितरित किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त रही. ट्रैफिक पुलिसकर्मी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी पूजा के दौरान मौजूद रहे. सीसीटीवी से पूरी व्यवस्था की निगरानी की गई.