लखनऊ: महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू समाज में संस्कृति का प्रतीक माना जाता है. बताया जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिव के भक्त अगर सच्ची श्रद्धा के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं, तो उनकी मन्नत, मनोकामना जरूर पूरी हो जाती है. वहीं राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मन्दिर में पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. भक्त भगवान शिव के दर्शन के लिए सुबह से ही लाइन में खड़े हैं.
मनकामेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता
राजधानी लखनऊ में स्थित मनकामेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव पर जलाभिषेक करने आए हुए हैं. यहां सुबह 4:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक भक्त जलाभिषेक मनकामेश्वर मंदिर में कर सकते हैं. 8:00 बजे के बाद आरती की जाएगी और आरती के बाद पुनः 12:00 बजे तक जलाभिषेक का समय रहेगा. इस बार मनकामेश्वर मंदिर में लोगों को भगवान शिव के दर्शन के लिए बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रह है, लेकिन फिर भी शिव की भक्ति में लोग रमे हुये दिखाई दे रहे हैं.