लखनऊ: महाशिवरात्रि के पर्व पर राजधानी के मनकामेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. मान्यताओं के अनुसार, इस मंदिर की स्थापना भगवान श्रीराम के अनुज लक्ष्मण ने की थी. ऐसा बताया जाता है कि जब लक्ष्मण माता सीता को वन में छोड़कर लौट रहे थे, तो उन्होंने गोमती नदी के किनारे इसी शिवलिंग की स्थापना कर पूजा की थी. मान्यता है कि सच्चे मन से पूजा अर्चना करने पर मांगी गई मन्नत पूरी होती है.
रामायण काल का है यह प्राचीन शिव मंदिर
राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे स्थापित मनकामेश्वर मंदिर की स्थापना रामायण काल में हुई थी. यह मंदिर करीब पांच हजार साल पुराना है. मनकामेश्वर की महिला महंत दिव्या गिरी बताती हैं कि भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण जब माता सीता को वन में छोड़कर लौट रहे थो तो उन्होंने गोमती नदी के किनारे शिवलिंग स्थापित कर पूजा की थी. तब से ही इस मंदिर की महत्ता बढ़ जाती है. आज महाशिवरात्रि के पर्व पर सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ है.