लखनऊः जैन मंदिर आशियाना में रविवार को श्रद्धालुओं ने क्षमावाणी पर्व मनाया. इस मौके पर तीर्थांकर शांतिनाथ की प्रतिमा को पालकी में विराजमान करके भव्य यात्रा जैन मंदिर से महावीर चौक(पावर हाउस चौराहा) तक निकाली गई. यात्रा प्रवर्तन के बाद जैन मंदिर में भगवान का जलाभिषेक एवं शांतिधारा के साथ पूजन हुआ. पूजन के बाद सभी भक्तों ने परस्पर क्षमा याचना की.
सांगानेर से पधारे पंडित पीयूष जैन का सम्मान समिति द्वारा किया गया. पंडित पीयूष जैन ने कहा कि क्षमा करने से ही हम क्षमा किए जाते हैं. उप्र जैन विद्या शोध संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. अभय कुमार जैन ने बताया कि प्राकृत भाषा की शास्त्रोक्तियों के अनुसार 'खामेमि सव्व जीवाणं, सव्वे जीवा खमन्तु मे, मित्ति मे सव्वभूएसु, वैरं मज्झं ण केण वि' अर्थात मैं संसार के सब जीवों (प्राणियो) को क्षमा करता हूं, सब जीव मुझे क्षमा करें. सभी जीवों से मेरा मैत्री भाव है, किसी से मेरा वैर भाव नहीं है. क्षमा भाव आत्मा का गुण है, जिसमें करुणा और परस्पर मैत्रीभाव का संदेश है. क्षमाभाव आत्मा में उत्पन्न निर्मल भावनाओं का प्रतीक है, क्षमाभाव जीव दया और करुणा का प्रतीक है.
पढ़ेंः जैन धर्म के महापर्व पर्युषण का हुआ समापन, मनाया गया क्षमावाणी पर्व