उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : बड़े मंगल पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब - lucknow news

आज ज्येष्ठ माह का पहला मंगल है. लखनऊ में बड़े मंगल को लेकर काफी धूम है. यहां भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में आ रहे हैं और बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

By

Published : May 21, 2019, 11:32 AM IST

लखनऊ : आज से ज्येष्ठ माह के पहले मंगल की शुरुआत हो चुकी है. इसके चलते बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मंदिरों में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. इस दौरान मंदिरों में जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारे भी लगाए जा रहे हैं. श्रद्धालु श्रद्धा के साथ भगवान के दर्शन कर रहे हैं.

मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

लखनऊ में बड़े मंगलवार की धूम
⦁ आज बड़े मंगल का पहला दिन है.
⦁ पहले मंगल पर हनुमानजी के मंदिरों में भारी संख्या में भक्तगण आए हुए हैं.
⦁ भक्तों में हनुमान जी के दर्शन को लेकर काफी उत्साह है.

शहर भर से हनुमान सेतु आए हुए भक्तों का कहना है कि यहां पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भक्तों ने बताया कि ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगल का अलग ही महत्व है. इन दिनों बजरंगबली की पूजा-आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details