उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बड़ा मंगल : आस्था के आगे 42 डिग्री की गर्मी भी पड़ी 'ठंडी', भक्तों की लगी भारी भीड़ - पारा 42 डिग्री के पार पहुंचा

राजधानी में मंगलवार को भीषण गर्मी थी. पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया. बावजूद इसके दूसरे बड़े मंगलवार पर भक्तों की आस्था के आगे गर्मी भी 'ठंडी' पड़ गई. राजाजीपुरम स्थित ऐतिहासिक टड़ियन मंदिर में जहां भक्तों का तांता लगा रहा वहीं, अलग-अलग क्षेत्रों में भंडारों का आयोजन किया गया.

आस्था के आगे 42 डिग्री की गर्मी भी पड़ी 'ठंडी'

By

Published : May 28, 2019, 7:20 PM IST

लखनऊ: राजधानी में दूसरे बडे़ मंगलवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ा. भारी गर्मी भी भक्तों की आस्था को डिगा न सकी. दूसरे बड़े मंगलवार को भक्तों ने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की. वहीं राजाजीपुरम, आलमबाग और पारा इलाके के अलग-अलग जगहों पर भंडारे का आयोजन हुआ. मंदिरों में भक्तों की भीड़ प्रसाद लेने के लिए उमड़ी.

मगंलवार मंदिरों में जहां भक्तों ने बेसन के लड्डू चढ़ाये वहीं भंडारों में तरह-तरह के व्यंजन बांटे गए. कहीं पूड़ी सब्जी, छोला चावल, कढ़ी, आइसक्रीम और शरबत बाटा गया. भंडारों में सुंदरकांड का पाठ भी किया गया और कन्याओं को भोजन खिलाया.

आस्था के आगे 42 डिग्री की गर्मी भी पड़ी 'ठंडी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details