लखनऊ : कैसरबाग क्षेत्र से जाम की समस्या खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बड़ा कदम उठाया है. अब देवीपाटन डिपो की जो बसें बहराइच और बलरामपुर के लिए कैसरबाग बस स्टेशन से संचालित होती थीं, उनका संचालन कैसरबाग बस स्टेशन से नहीं होगा. इसी तरह बाराबंकी डिपो की जो बसें बहराइच, गोंडा और बलरामपुर की तरफ कैसरबाग बस स्टेशन से जाती थीं, वे भी अब कैसरबाग बस स्टेशन नहीं आएंगी. इन सभी बसों का संचालन अवध बस स्टेशन से किया जाएगा. बसों की कमी की भरपाई की भी तैयारी की गई है.
वर्तमान में कैसरबाग बस स्टेशन से देवीपाटन डिपो की तकरीबन 30 बसें संचालित होती हैं. यह बसें बहराइच, गोंडा और बलरामपुर की तरफ जाती हैं. अब इन बसों का संचालन सुबह नौ बजे से पहले तो कैसरबाग बस स्टेशन से हो सकेगा, लेकिन इसके बाद यह बसें कैसरबाग बस स्टेशन से संचालित नहीं होंगी, बल्कि अवध बस स्टेशन से ही इन बसों का संचालन किया जाएगा. इसी तरह बाराबंकी डिपो की जो बसें कैसरबाग बस स्टेशन से सवारियां लेकर बहराइच, गोंडा और बलरामपुर की तरफ रवाना होती थीं, वह भी अब नौ बजे से पहले कैसरबाग बस स्टेशन से रवाना हो जाएंगी और फिर इनका संचालन अवध बस स्टेशन से होगा. इन बसों की भी संख्या करीब दर्जन भर है.