लखनऊ:राजधानी लखनऊ में सोमवार को एचएएल की सीएसआर योजना के अंतर्गत दिव्यांगों को नि:शुल्क ट्राई साइकिल, बैटरी से चलित व्हीकल, कैलीपर व कृत्रिम पैर बांटे गए. कार्यक्रम का आयोजन सरोजिनी नगर में स्थित उत्तर प्रदेश राजकीय सैनिक हाई स्कूल के परिसर में संपन्न हु्आ. कार्यक्रम के दौरान एचएएल के महाप्रबंधक एसके गर्ग, एडीएम मनोज गर्ग, उप महाप्रबंधक आर.सी.खंडूरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे.
एचएएल ने दिव्यांगो को बांटे उपकरण
एचएएल ने दिव्यांग बच्चों की मदद करने के उद्देश्य से सराहनीय कदम उठाया है. एचएएल के अधिकारियों द्वारा आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों को 173 ट्राई साइकिल, बैटरी से चलित 14 व्हीकल, 12 व्हीलचेयर, 50 वैशाखी, 10 छड़ियां, 8 कान की मशीनें, 11 कैलिपर,10 कृत्रिम पैर आदि सामान नि:शुल्क बांटा गया.
उपकरण पाकर दिव्यांगो के चेहरे पर आई मुस्कान
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने दिव्यांग बच्चों के लिए एक सराहनीय पहल की है. एचएएल ने राजधानी लखनऊ में एक योजना के अंतर्गत दिव्यांगो को निशुल्क उपकरण बांटे. फ्री में उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल गए. एचएएल की इस पहल का सभी दिव्यांगो ने आभार जताया.