लखनऊ:जनपद मेंविकास प्राधिकरण ने शहर के बाहरी हिस्सों में पनप रही 110 अवैध प्लाटिंग की सूची तैयार कर ली है. अब तीन दिन बाद इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए महा अभियान चलाया जाएगा. इस संबंध में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक 30 जुलाई तक प्रत्येक जोन में 10-10 अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए है.
उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने के साथ ही अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज की जाएगी, जिसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके बाद सभी स्थलों पर बोर्ड भी लगवाए जाएं, जिसमें उल्लेखित किया जाए कि यह प्लाटिंग अवैध है. इसके विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा वाद योजित करते हुए कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें-अजय मिश्रा उर्फ टेनी के खिलाफ हाईकोर्ट की सुनवाई टली, अगली सुनवाई 22 अगस्त को