लखनऊःयोगी सरकार की कार्रवाई की जद में आए अपराधी, माफिया और बाहुबलियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. माफिया और बाहुबलियों का कमर तोड़ने के लिए सरकार उनके आर्थिक साम्राज्य को निशाना बना रही है. इस कड़ी में बाहुबली मुख्तार अंसारी की बिल्डिंग रानी सल्तनत पर रविवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई की गई. लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने चौथे मंजिले को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.
बाहुबली मुख्तार अंसारी पर शिकंजा, 'रानी सल्तनत' पर प्राधिकरण का हथौड़ा - लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई
लखनऊ में बाहुबली मुख्तार अंसारी की बिल्डिंग रानी सल्तनत पर रविवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई की गई. लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने चौथे मंजिले को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.
मुख्तार अंसारी की बिल्डिंग पर कार्रवाई
बाहुबली अंसारी पर शिकंजा
शनिवार की सुबह डीएम और एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी शाहिद के काॅमर्शियल काॅम्प्लेक्स 'रानी सल्तनत प्लाजा' की चौथी मंजिल पर अवैध रूप से बनी सभी 10 दुकानों को तोड़ दिया गया. लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही. आरोप है कि पॉश इलाकों में बने दोनों निर्माण अवैध थे. जिसके चलते ये कार्रवाई की गई.