लखनऊः कहते हैं पूत के पांव पालने में ही नजर आने लगते हैं. ऐसे ही कुछ लखनऊ के महानगर में रहने वाले देवाग्य दीक्षित हैं. जो अपने खेलने-कूदने की उम्र में दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. देवाग्य एशिया के सबसे छोटे ड्रमर के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं.
महज 6 साल की उम्र में देवाग्य दीक्षित के पास 17 नेशनल रिकॉर्ड और 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. इसके अलावा वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी लंदन, यूके से देवाग्य को सबसे कम उम्र में मेमोरी रिकॉर्ड बनाने के लिए ग्रैंड मास्टर का टाइटल भी मिल चुका है.
1 साल की उम्र में शुरू किया ड्रम बजाना
देवाग्य की मां राशि दीक्षित कहती हैं कि महज 1 साल की उम्र से ही देवाग्य ने ड्रम बजाना शुरू कर दिया था. उन्होंने सबसे पहला रिकॉर्ड भी 1 साल 10 महीने की उम्र में बनाया है. जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है. राशि ने बताया कि देवाग्य के पिता प्रतीक शौकिया तौर पर ड्रम बजाना सीखना चाहते थे.