लखनऊ : टीबी को खत्म करने (to eliminate TB) की दिशा में सभी को प्रयास करने की आवश्यकता है. इसके लिए शत प्रतिशत टीबी के लक्षण वाले मरीजों की जांच की जाए. मरीजों का पूरा ब्यौरा पोर्टल पर (Complete details of patients on the portal) अपलोड किया जाए. साथ ही आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाएं. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए. यह निर्देश उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दिए हैं.
उप मुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, डॉ. लिली सिंह, डीजी हेल्थ समेत सीएमओ के साथ ऑनलाइन बैठक की. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी को 2025 में खत्म करने का लक्ष्य तय किया है. इसमें उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है.
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक Deputy Chief Minister Brijesh Pathak ने कहा कि लक्षण वाले सभी मरीजों की टीबी जाँच कराई जाये. वहीं अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले 10 फीसदी मरीजों की टीबी जाँच कराई जाए. वहीं आशा, एएनएम, पंचायत सदस्य समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी टीबी मरीजों को खोजे. इसके लिए लगातार अभियान चलाते रहें. ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जांच कराई जाए. समय पर जांच से टीबी की पहचान की जा सकती है. उसे फैलने से रोका जा सकता है. इसके लिए प्रदेश के सभी टीबी मरीजों को चिन्हित करें और इलाज मुहैया कराएं.
31 दिसंबर तक अपलोड करें सूचना : टीबी मरीजों का ब्यौरा हर हाल में पोर्टल में अपलोड किया जाए. अगर हम उसे पोर्टल पर अपलोड नहीं करेंगे तो टीबी मरीजों का सही आंकड़ा भारत सरकार तक नहीं पहुंचेगा. ऐसे में भारत को टीबी मुक्त बनाने का सपना पूरा नहीं होगा. लिहाजा 31 दिसंबर तक सभी टीबी मरीजों का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड हो जाना चाहिए. सरकारी व प्राइवेट अस्पताल इसमें पूरा सहयोग करें. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अधिक से अधिक टीबी मरीजों को गोद लिया जाए. इसके लिए समाजिक संगठन, अधिकारी व एसोसिएशन को भी प्रेरित किया जाए. गोद लेने वाले मरीजों को पोषण प्रदान करें. योजना के तहत मरीजों को 500 रुपये प्रदान किए जाएं. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड का लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल करें.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने टीबी मरीजों का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करने के दिए निर्देश - uploaded on portal
टीबी को खत्म करने की दिशा में सभी को प्रयास करने की आवश्यकता है. इसके लिए शत प्रतिशत टीबी के लक्षण वाले मरीजों की जांच की जाए. मरीजों का पूरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किया जाए. साथ ही आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाएं. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए. यह निर्देश उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दिए हैं.
c