लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा चल रही यूजी की प्रवेश प्रक्रिया में 10 पाठ्यक्रमों की सीटें फुल हो चुकी हैं. इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया को लेकर सवालों से घिरे विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों के दबाव में रिक्त सीटों का ब्यौरा जारी कर दिया है. हालांकि विश्वविद्यालय की केंद्रीकृत काउंसलिंग में शामिल कई निजी संस्थानों की सीटें अभी खाली हैं.
एलएलबी 5 वर्षीय पाठ्यक्रम में समान वर्ग में एक भी सीट खाली नहीं है. बात करें कैटेगरी की तो कैटेगरी में 3 सीटें उपलब्ध हैं. सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीसीए की सीटें भर गई हैं.
बीएससी मैथ्स (फिजिक्स मैथ्स बाय स्टैटिक), बीएससी मैथ्स (मैथ, कंप्यूटर, साइंस, स्टैटिक्स), बीएससी मैथ्स (फिजिक्स, मैथ, कंप्यूटर साइंस), बीएससी मैथ्स (फिजिक्स ,मैथ, एस्ट्रोनॉमी), बीएससी बायो (जीवविज्ञान, बॉटनी, मानव शास्त्र), बीएससी बायो(बॉटनी, जूलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी), बीएससी बायो (बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री), बीएससी बायो (जूलॉजी ,बॉटनी, भूगर्भ शास्त्र) बीए ऑनर्स राजनीति शास्त्र में एक भी सीट नहीं बची है.
बी-कॉम में 19, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस में 51 और बीकॉम ऑनर्स में 7 सीटें खाली हैं. बी वॉक में 12 सीटें खाली हैं. बीएससी मैथ्स (फिजिक्स, मैथ, कंप्यूटर साइंस) की 2, बीएससी मैथ्स (फिजिक्स, मैथ्स, भूगर्भ) की जनरल हैंडीकैप की 1, बीएससी मैथ्स (फिजिक्स ,केमिस्ट्री और मैथ) की 9 समेत अन्य सीटें खाली हैं.