उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोविड अस्पतालों में बेड की स्थिति का होगा सत्यापन, ऑनलाइन मिलेगी जानकारी - covid hospitals

लखनऊ स्थित कोविड अस्पतालों में खाली और भरे बेड की स्थिति की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी. प्रभारी अधिकारी कोविड-19 डॉ. रोशन जैकब ने इस संबंध में डीएसओ पोर्टल पर अस्पतालों में बेड की डिटेल्स अपडेट करने का निर्देश दिया है.

अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति का होगा सत्यापन
अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति का होगा सत्यापन

By

Published : Apr 30, 2021, 3:08 PM IST

लखनऊ:राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और अस्पतालों में बेड की कमी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई गंभीर मरीजों को समय से बेड उपलब्ध न होने पर उनकी मौत हो रही है. ऐसे में लखनऊ की प्रभारी अधिकारी कोविड-19 डॉ. रोशन जैकब ने गुरुवार को देर शाम बैठक कर अस्पतालों को आगाह किया कि वो डीएसओ पोर्टल पर रोजाना खाली और भरे बेड की डिटेल्स अपडेट करेंगे. इस आधार पर अस्पतालों में बेड्स का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा. इससे लोगों को ऑनलाइन बेड की उपलब्धता का पता लग जाएगा. सत्यापन में बेड की संख्या गलत पाए जाने पर संबंधित अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने आयुष चिकित्सकों से कोविड की लड़ाई में योगदान का किया आह्वान

हॉस्पिटल से एलोकेशन के लिए बने प्रोटोकॉल
प्रभारी अधिकारी कोविड-19 ने कहा कि हॉस्पिटल एलोकेशन व्यवस्था की समीक्षा कर एक निश्चित प्रोटोकॉल बनाया जाना चाहिए. कोविड संक्रमित मरीजों को भर्ती कराने के लिए डॉक्टर के साथ प्रत्येक अस्पताल में एक-एक अधिकारी की भी तैनाती की जानी चाहिए. उन्होंने सभी अस्पतालों से नियंत्रण कक्ष के नंबर की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने प्रदेश में तत्काल 33 हजार बेड बढ़ाने के दिए निर्देश

ऑक्सीजन फिलिंग स्टेशनों पर तैनात होंगे स्टैटिक मजिस्ट्रेट
डॉ. रोशन जैकब ने सभी ऑक्सीजन फिलिंग सेंटर पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात करने के निर्देश दिए हैं. राजधानी में 78 ऑक्सीजन फिलिंग स्टेशन हैं, जहां बड़ी संख्या में सिलेंडर रिफिल कराने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. डॉ. रोशन जैकब ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया है कि सभी ऑक्सीजन फिलिंग स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी दिन और रात के अनुक्रम में लगाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details