लखनऊ : रेल मंत्रालय ने मुंबई की तरफ जाने वाले यात्रियों के भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्वांचल के मऊ से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन का एलान कर दिया है, लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ से कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन पिछले चार माह से घोषित है उसका टाइम शेड्यूल अब तक जारी नहीं कर पाया है. जगन्नाथ पुरी के लिए अभी ट्रेन संचालित होनी है. यहां पर भी रेलवे फिसड्डी साबित हो रहा है. रेलवे की लापरवाही से अब तक कटरा और जगन्नाथ पुरी के लिए लखनऊ से सीधी ट्रेन शुरू नहीं की जा सकी है. अभी तक कटरा और जगन्नाथ पुरी की ट्रेनों का नोटिफिकेशन जारी नहीं हो पाया है. इस मामले में उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी कुछ बता भी नहीं पा रहे हैं.
रेलवे पूरा नहीं कर पा रहा रक्षामंत्री का वादा. गोमतीनगर से वैष्णो देवी के लिए ट्रेन मिलने के बारे में रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह के जनसंपर्क अधिकारी राघवेंद्र शुक्ला ने भी इस नई ट्रेन की मंजूरी मिलने पर सहमति जताई थी, लेकिन लखनऊ मंडल के उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने नई ट्रेन को चलाने की अनुमति के आधिकारिक एलान से तब भी अपना पल्ला झाड़ लिया था और अब भी वे इस पर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. रेलवे अधिकारियों का ये जरूर कहना है कि लखनऊ से कटरा के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग काफी लंबे समय से हो रही है.
लखनऊ से कटरा के लिए ट्रेन से होगा फायदा.
गोमतीनगर से पुरी के गोरखपुर के रास्ते पुरी तक चलनी थी ट्रेन :गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से पुरी के लिए नई ट्रेन चलनी शुरू हो होनी थी. ट्रेन का रैक गोमतीनगर स्टेशन पहुंच भी चुका है, लेकिन अभी तक ट्रेन के संचालन को लेकर तारीख तय नहीं हो पाई है. यह ट्रेन पुरी के लिए गोरखपुर के रास्ते चलाई जानी है. रेलवे अधिकारियों को ट्रेन संचालन के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार है. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का गोमतीनगर रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. स्टेशन के अपग्रेडेशन का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. स्टेशन डेवलपमेंट के साथ ही ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है. गोमतीनगर से पुरी के लिए ट्रेन चलाने की भी तैयारी है. नोटिफिकेशन जारी हो तो ट्रेन को पटरी पर उतरा जाए. अभी लखनऊ से पुरी जाने के लिए लखनऊ के लोगों के पास सिर्फ एक ट्रेन है, जिसका नाम नीलांचल एक्सप्रेस है. गाड़ी संख्या 12876 नीलांचल एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन से पुरी स्टेशन जाती है. यह ट्रेन रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को संचालित होती है. ट्रेन रायबरेली, वाराणसी, काशी के रास्ते चलाई जाती है. गोमतीनगर से पुरी वाया गोरखपुर चलने वाली ट्रेन में यात्रियों को सस्ता व सुविधाजनक सफर मिल सकता है. लोगों को इंतजार है कि रेलवे नोटिफिकेशन जारी करे तो उन्हें लखनऊ से जगन्नाथपुरी के लिए भी ट्रेन मिल सके.
मऊ से मुंबई के लिए 22 से शुरू होगी ट्रेन :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ही तरह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने भी रेल मंत्रालय से पूर्वांचल के लोगों के लिए सीधे मुंबई तक एक ट्रेन चलाने की मांग की थी. रेल मंत्रालय ने उनकी मांग स्वीकार कर ली और 22 नवंबर से ट्रेन चलाने का एलान भी कर दिया. नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने रेल मंत्रालय से मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, मुंबई वाया प्रयागराज, कानपुर से नई ट्रेन के संचालन के लिए पत्र लिखा था. उनके मुताबिक 22 नवंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन कर हरी झंडी दिखाएंगे. साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन मऊ से मुहम्मदाबाद गोहना, आजमगढ़, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज होती हुई मुंबई पहुंचेगी. माना जा रहा है कि नई रेल सेवा शुरू होने से यात्री सुविधा के साथ ही मऊ एवं पूर्वांचल से वस्त्र, कृषि उत्पाद, खाद्य और अन्य सामग्रियों के परिवहन बेहतर हो सकेगा.
यह भी पढ़ें : 26 मई को जम्मू के लिए चलाई जाएगी विशेष ट्रेन, रेलवे ने लिया फैसला
होली पर यात्रियों को राहत देंगी कई दर्जन नई ट्रेनें और रोडवेज की 12 हजार बसें