लखनऊ: थाना काकोरी क्षेत्र में लंबे समय से वांछित चल रहा गैंगस्टर अभियुक्त छोटू उर्फ आकाश यादव को काकोरी पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर टिकरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं काकोरी पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन क्लीन के तहत अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. थाना काकोरी क्षेत्र सहित कई स्थानों से वांछित चल रहा गैंगस्टर अपराधी छोटू उर्फ आकाश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभियुक्त ग्राम टिकरिया थाना काकोरी का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं अभियुक्त सरोजिनी नगर,चिनहट, पारा थाने से वांछित चल रहा था.
लखनऊ पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
यूपी की राजधानी लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र में लंबे समय से वांछित चल रहा गैंगस्टर अभियुक्त छोटू उर्फ आकाश यादव को काकोरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है.
अभियुक्त कई आपराधिक घटनाओं, लूट, डकैती, चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसको लेकर काकोरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर काकोरी काकोरी क्षेत्र के टिकरिया मोड़ से गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियुक्त लंबे समय से वांछित चल रहा था. आज काकोरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वहीं अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर जैसी गंभीर धाराओं में कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.