लखनऊ: दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट लगाए और फोन पर बात करने वाले बाइक चालकों की अब खैर नहीं होगी. परिवहन विभाग ऐसे वाहन स्वामियों पर अब कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. परिवहन विभाग की तरफ से इन 2 तरह की गलतियों को लेकर चेकिंग अभियान चलाए जाने की तैयारी की जा रही है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े ऐसे वाहन चालकों की गलतियों की वजह से ही बढ़ रहे हैं.
बाइक पर बिना हेलमेट लगाए और फोन पर बात करने पर जेब होगी ढीली
उत्तर प्रदेश में अब बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने और फोन पर बात करने पर बड़ा चालान कटेगा. परिवहन विभाग का मानना है कि ऐसे लोगों की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
लखनऊ परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि लखनऊ मंडल में 10 टीमों का गठन किया गया है. यह टीमें कहीं भी चेकिंग करते हुए बाइक सवार और भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान करेंगी. इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर निर्मल प्रसाद का कहना है कि बाइक चालकों की गलती का खामियाजा बेगुनाह लोगों को भी भुगतना पड़ता है. बाइक चलाते समय हेलमेट न लगाने से अगर कोई दुर्घटना होती है तो वाहन चालक की जान को खतरा बढ़ जाता है. वहीं, जब फोन पर बात करते हुए कोई वाहन स्वामी बाइक चलाता है तो उसकी गलती से किसी दूसरे की दुर्घटना का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ विशेष तौर पर कार्रवाई किए जाने की तैयारी है.
डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने बताया कि परिवहन विभाग के चेकिंग दस्तों ने शनिवार को अभियान चलाया. इस अभियान में कुल 42 चालान काटे गए. इनमें बाइक पर बगैर हेलमेट बाइक चलाते समय फोन पर बात करने के अलावा बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट और अनफिट स्कूल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ें- पुलिस आयुक्त कार्यालय में महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, ये थी वजह