लखनऊ:शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. दरअसल शुक्रवार को डिप्टी कमिश्नर ने रोड पर गाड़ियों को रोककर पूछताछ की. इस दौरान कई लोगों ने खुद ही अपने चालान कराएं, तो कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
लखनऊ: लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर डिप्टी कमिश्नर का चला डंडा
लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में डिप्टी कमिश्नर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. इसके डर से जहां लोग खुद ही अपना चालान करा रहे हैं. वहीं, डिप्टी कमिश्नर कुछ को हिदायत देकर छोड़ रहे हैं.
डिप्टी कमिश्नर
साथ ही उनसे यह भी कहा कि यदि दोबारा लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए तो सीआरपीसी और आईपीसी की धारा 188 के तहत उनके ऊपर संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों को डिप्टी कमिश्नर ने निर्देशित किया. लॉकडाउन को लेकर किसी भी तरह की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी व्यक्ति ड्यूटी के दौरान शिथिल पाया जाएगा. उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : May 29, 2020, 5:23 PM IST