लखनऊ: महिला अपराध को नियंत्रित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस शालिनी ने फेसबुक आईडी जारी की है. इसके माध्यम से शहर के अंदर हो रहे महिला अपराधों पर रोक लग सकेगी. वहीं इसके द्वारा महिलाओं और लड़कियों को जागरूक भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिलाएं फेसबुक पर जिससे बात कर रही हैं, वह कौन है, वह भी आप लोगों को नहीं पता होता है, फिर भी आप लोग बात करते हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हफ्ते में एक दिन का लाइव सेशन होगा.
लखनऊः महिला सुरक्षा के लिए डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस शालिनी ने बनाई फेसबुक आईडी - डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस शालिनी
महिला अपराध को नियंत्रित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस शालिनी ने फेसबुक आईडी जारी की है. इसके माध्यम से वह लड़कियों को जागरूक करेंगी. वहीं फेसबुक पर मिलने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण भी होगा.
उन्होंने कहा कि इसके लिए फेसबुक आइडी बनाई गई है. अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं और लड़कियां जुड़ें, जिससे महिलाओं की सुरक्षा में आसानी हो सके. उन्होंने बताया कि उस फेसबुक आईडी को हमारे मीडिया सेल के द्वारा संचालित किया जा रहा है. उस पर 24 घंटे निगरानी भी रखी जा रही है, जो भी फेसबुक पर शिकायतें आएंगी, उनका त्वरित निस्तारण किया जाएगा.
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस शालिनी ने बताया कि शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के लिए बाकायदा टीम गठित कर दी गई है. उस टीम के द्वारा उस फेसबुक को चलाया जा रहा है और उस पर निगरानी भी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि हफ्ते में एक दिन वह लाइव होंगी, उस दिन जो महिलाएं और लड़कियां जुड़ेंगी उन सभी लोगों की समस्याओं को हम तत्परता और गंभीरता से सुनेंगे और उसके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित भी करेंगे.