उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लॉकडाउन को लेकर पुलिस उपायुक्त ने की बैठक - सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग आई.पी.सिंह

राजधानी लखनऊ में पुलिस उपायुक्त सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी पुराने लखनऊ में लगे बैरियर और चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण करने पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

कमिश्नर ने की बैठक
कमिश्नर ने की बैठक

By

Published : May 8, 2020, 8:58 AM IST

लखनऊ: राजधानी में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने चेकिंग प्वाइंट पर निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों को चेकिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने निर्देश दिया.

कमिश्नर ने किया निरीक्षण

पुलिस उप आयुक्त सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने पुराने लखनऊ के चौक तालकटोरा क्षेत्र में लगे बैरियर व चेकिंग प्वाइंट पर लगी फोर्स को चेकिंग करने का निर्देश दिया. इसके साथी ही चेकिंग प्वाइंटों पर स्वयं उपस्थित रहकर अपने सहयोगी एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी और सम्बन्धित थाना प्रभारी के साथ निरीक्षण किया. इसके साथ ही बेवजह घूमने वालों को सख्त हिदायत दी गई.

कमिश्नर ने की बैठक

अधिकारियों संग की बैठक
पुलिस उप आयुक्त सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने रमजान त्योहार को देखते हुए थाना अमीनाबाद के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग आई.पी.सिंह, चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी, बाजारखाला अनिल कुमार यादव, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज मौजूद रहे. उन्होंने सभी अधिकारियों से उनके क्षेत्र में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए विचार-विमर्श किया गया.

कमिश्नर ने किया निरीक्षण

उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने को लेकर विशेष रूप से आवश्यक निर्देश दिया. इसके साथ ही सभी एसीपी को उनके क्षेत्रों में लगातार घूमकर निरीक्षण करने को कहा. उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details