उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपजिलाधिकारी और तहसील प्रशासन ने लखनऊ में मुक्त कराई 9 करोड़ की भूमि - उपजिलाधिकारी लखनऊ

राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरिहरपुर में ग्रामीण सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए थे. इसको प्रशासन ने जेसीबी मशीन से धराशाई कर कब्जा मुक्त कर दिया.

तहसील प्रशासन ने लखनऊ में मुक्त कराई 9 करोड़ की भूमि
तहसील प्रशासन ने लखनऊ में मुक्त कराई 9 करोड़ की भूमि

By

Published : Feb 6, 2021, 2:06 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सरोजनीनगर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरिहरपुर में ग्रामीणों द्वारा ऊसर और नवीनपर्ती, तालाब की करोड़ों रुपए कीमत की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण सहित अन्य कार्य किए जा रहे थे. काफी दिनों से इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी. इसपर शासन और प्रशासन की नजर पड़ी. जिस पर शुक्रवार को तहसील प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके पर जाकर ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन से धराशाई कर कब्जा मुक्त कर दिया.

तहसील सरोजनीनगर की उपजिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक जितेंद्र सिंह, लेखपाल जितेंद्र प्रकाश, संतोष सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, संदीप और शिवसागर पाल के साथ ही तहसील और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को तहसील व विकासखंड सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत हरिहरपुर गांव की भूमि गाटा संख्या 440 रकबा 0.484 हेक्टेयर व गाटा संख्या 361 रकबा 0683 हेक्टेयर व गाटा संख्या 290 रकबा 0.089 हेक्टेयर भूमि है. जमीन तालाब और ऊसर नवीन परती के नाम से राजस्व में दर्ज है. जिस पर ग्रामीण अवैध कब्जा कर निर्माण सहित अन्य कार्यों में लिप्त थे. जिलाधिकारी द्वारा उसपर से कब्जा हटाए जाने का आदेश दिया गया था. इस आदेश पर शुक्रवार को तहसील सरोजनीनगर की राजस्व टीम और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन लगाकर धराशाई करते हुए कब्जा मुक्त कर दिया गया.

कब्जामुक्त की गई भूमि की कीमत करीब 9 करोड़ 52 लाख रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details