उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप के यूपी प्रभारी ने योगी सरकार के मॉडल को दी चुनौती - uttar pardesh news

शिक्षा के क्षेत्र में केजरीवाल मॉडल बनाम योगी सरकार मॉडल पर बहस करने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान स्क्रीन पर दिल्ली में सरकारी स्कूलों में किए गए विकास कार्यों को भी दिखाया गया.

लखनऊ में बहस करते आप के नेता.
लखनऊ में बहस करते आप के नेता.

By

Published : Dec 22, 2020, 4:08 PM IST

लखनऊःदिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद केसरबाग इलाके के गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां शिक्षा के क्षेत्र में केजरीवाल मॉडल बनाम योगी सरकार मॉडल पर बहस करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बहस के लिए मंच पर मनीष सिसोदिया, आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और यूपी के शिक्षा मंत्री सिद्धार्थ नाथ के लिए जगह बनाई गई थी. लेकिन शिक्षा मंत्री सिद्धार्थ सिंह मंच पर नहीं मौजूद थे.

मंच पर कुर्सी रख शिक्षा मंत्री का लिखा नाम
बता दें कि केजरीवाल सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में बहस करने के लिए कहा था. इसी सिलसिले में गांधी भवन में केजरीवाल मॉडल बनाम उत्तर प्रदेश सरकार मॉडल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंच पर मनीष सिसोदिया, संजय सिंह शामिल रहे. दिल्ली और उत्तर प्रदेश मॉडल के नाम पर बहस करने के लिए मंच पर यूपी के शिक्षा मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की जगह भी बनाई गई थी. बहस करने की खुली चुनौती देने के बाद उनकी कुर्सी पर उनका नाम लिखा हुआ था. इस दौरान स्क्रीन पर दिल्ली में सरकारी स्कूलों में किए गए विकास कार्यों को भी दिखाया गया.

उत्तर प्रदेश के लोगों को दिल्ली मॉडल पसंद
मंच से मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम यहां पर उत्तर प्रदेश में पिछले 4 सालों से हुए विकास पर बहस करने के लिए आए हैं. शिक्षा, बिजली, पानी और रोजगार के सिलसिले में यूपी सरकार को खुलेआम बहस करने का न्योता दिया गया था. आज हम उनसे इन मुद्दों पर बहस करने के लिए आए हुए हैं. आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नौजवान बेरोजगारी से परेशान है. सरकारी स्कूलों की हालत काफी खराब है. राज्सयभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग दिल्ली मॉडल पर आम आदमी पार्टी के विकास कार्यों को पसंद कर रहे हैं. इस बार विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी की पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details