उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था पर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य, कहा- अपराधी बचेंगे नहीं - संभल की घटना

संभल की घटना को दुखद बताते हुए अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में दो पुलिसकर्मियों की मौत पर सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही दोनों मृतक पुलिसकर्मियों के परिवार को 50-50 लाख रुपये दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

कानून व्यवस्था पर डिप्टी सीएम केशव का बयान.

By

Published : Jul 18, 2019, 7:18 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल की घटना पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए है.

कानून व्यवस्था पर बोलते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

आर्थिक सहायता के दिए निर्देश-

  • सीएम योगी ने प्रत्येक शहीद पुलिसकर्मी की पत्नी को असाधारण पेंशन दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
  • परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
  • मुख्यमंत्री ने सोनभद्र की घटना में मृतकों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.
  • मुख्यमंत्री ने शासन के उच्चाधिकारियों समेत जिलाधिकारी को घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिये हैं.

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए किसी भी घटना को गंभीरता से लिया जाएगा. किसी सिपाही की आंख में मिर्ची डालकर इस प्रकार से घटना को अंजाम देने वाले खूंखार अपराधी ही हो सकते हैं. ऐसे अपराधियों को ढूंढ निकाला जाएगा.
-केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम


ABOUT THE AUTHOR

...view details