लखनऊ: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों के चल रहे गड्ढा मुक्त अभियान में ग्रामीण सम्पर्क मार्गों को विशेष प्राथमिकता दी जाए. उन्होंने कहा कि मरम्मत व पैच वर्क के कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिये. अधिकारी इन कार्यों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें. इसके साथ ही जनता व जनप्रतिनिधि इन कार्यों पर नजर रखें.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही वह भी विभागीय योजनाओं खासकर गड्ढा मुक्त अभियान का निरीक्षण करने फील्ड में निकलेंगे. मिसिंग लिंक मार्गों को भी चयनित कर पूरा कराया जाए. मौर्य आज अपने सरकारी आवास-7 कालिदास मार्ग पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने निर्देश दिया कि पुल, पुलियों, आरओबी, फ्लाईओवर आदि जहां भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनकी भी मरम्मत सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करा ली जाए. बरसात के दौरान जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनकी भी सूची तैयार कर आवश्यक कार्रवाई की जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि धार्मिक स्थलों व मेलों को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों की मरम्मत भी शीर्ष प्राथमिकता पर करायी जाए. उन्होंने कहा कि सभी कार्यों की माइक्रो लेवल पर माॅनिटरिंग की जाए. कार्य धरातल पर नजर आने चाहिए. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग की सभी योजनाओं को मूर्त रूप देने व अमलीजामा पहनाने में कोई कोर कसर बाकी न रखी जाए.