लखनऊः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष के हिंदुत्व के एजेंडे की ओर बढ़ने को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने को जनेऊधारी ब्राह्मण बता रहे थे, प्रियंका गांधी मंदिर जा रही हैं और अखिलेश यादव कुंभ में जाकर डूबकी लगा रहे हैं. वे बताएं कि चुनावों में हार से पहले ऐसा उन्होंने कब किया था.
BJP की राज्य मीडिया वर्कशॉप
बीजेपी में मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें केंद्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, सह प्रभारी संजय मयूख, प्रवक्ता संबित पात्रा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश भर के आए भाजपा मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता मौजूद रहे. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनावी साल है ऐसे में सपा, बसपा कांग्रेस या अन्य दल यात्रा निकालेंगे. सम्मेलन बैठक व प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इससे भाजपा की विजय यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 2022 में भी जनता के आशीर्वाद, कार्यकर्ता की मेहनत से 300 से अधिक सीट जीतेंगे. राहुल गांधी मंदिर जाएं, खुद को जनेऊधारी बताएं और अखिलेश कुम्भ में डुबकी लगाए मंदिर जाए, प्रियंका मंदिर जाएं तो एक सवाल है, भाजपा की विजय से पहले प्रमाणपत्र दे कि वे कब मंदिर गए थे, कब डुबकी लगाई थी. कोई दर्शन करने जाए हमें व्यक्तिगत आपत्ति नहीं. ये भाजपा की वैचारिक विजय है.
जो बांटना चाहता है, उसे निराशा मिलेगी
उन्होंने कहा कि पिछड़ा, अगड़ा सारा समाज हमारी पार्टी में था और है. जो बांटना चाहता उसे निराशा मिलेगी. जिनको जिसे चेहरा बनाना है बना ले. लेकिन भाजपा 300 से अधिक जीतेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए कोई चुनौती नहीं है. भाई को पीएम फेस बनाया था, अमेठी से चुनाव हार कर गए. उस चुनाव की बागडोर प्रियंका ने ही संभाली थी. प्रियंका और कांग्रेस के पास सिर्फ फोटो खिंचाने वाले नेता हैं. जैसी विजय 2014, 2017 और 2019 में हासिल की वैसी ही ऐतिहासिक विजय 2022 में भी मिलेगी. प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है. जो काम किया भाजपा ने उसकी कोई मिसाल नहीं, चाहे केंद्र हो या प्रदेश. सरकार ने गांव, गरीब, किसान सबके लिए काम किया है. विरोधी परेशान हैं क्योंकि जानते कि जनता भाजपा के साथ है. उनका काम आरोप लगाने का है, लेकिन उसका जवाब कार्यकर्ता, जनता दे रही है.
इसे भी पढ़ें-गुजरात के नए मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
जो रोजा इफ्तार करते थे, वे कभी फलाहार भी कराते तो बात बनती
जैसे केंद्र में भाजपा की कांग्रेस से तुलना नहीं हो सकती, वैसे ही प्रदेश में सबसे अच्छा काम किया है. बिजली, सड़क, पानी देने, भ्रष्टाचार पर रोक हर क्षेत्र में काम किया है. कल अखिलेश को मंदिर में दर्शन करते देखा. क्या चुनाव के आगे पीछे भी ऐसे दिखते थे. क्या कभी कुम्भ में जाते थे. ये लोग रोज़ा अफ्तार की पार्टी देने में गर्व महसूस करते, हमें आपत्ति नहीं है लेकिन, कभी नवरात्र में फलाहार की व्यवस्था भी करते तो लगता भेदभाव नहीं करते हैं. सबसे बड़ा गठबंधन 2019 का था. लेकिन हमने 64 सीट हासिल की थी. सपा, बसपा, कांग्रेस की तिकड़ी का मतलब भ्रष्टाचार है. राजीव गांधी ने कहा था एक रुपये भेजते तो 15 पैसे पहुंचता है. हमने डेढ़ लाख करोड़ अब तक किसानों के खाते में सीधे धन भेजा है. किसान आंदोलन को लेकर केशव ने कहा कि ये किसान आंदोलन नही चुनाव आंदोलन, ये किसान पंचायत नहीं, चुनाव पंचायत है. इसके पीछे सपा, बसपा, कांग्रेस है.