लखनऊ: सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज भाजपा के साथ है, क्योंकि हमने बिना भेदभाव के विकास किया है. यही कारण है कि आगे भी ओबीसी समाज हमारे साथ ही रहेगा. वहीं, अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के साथ ओबीसी नेता जा रहे हैं, लेकिन उनके पास वोट नहीं है. खैर, काम बोलता है और हमने केवल विकास कार्यों पर जोर दिया है. इसलिए अबकी हम 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं.
सूबे में विधानसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में सभी दलों के नेता क्षेत्रवार दौरे कर जनसंपर्क में लगे हैं और खासकर बात अगर अखिलेश यादव की करें तो उनकी सक्रियता अन्य नेताओं की तुलना में कहीं अधिक दिख रही है. वहीं, आगामी चुनाव के मद्देनजर सभी सियासी दलों में ओबीसी मतदाताओं को रिझाने की होड़ मची है. चाहे समाजवादी पार्टी हो या भाजपा दोनों ही इस वोट बैंक को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए भाजपा ने खास रणनीति भी बनाई है.