लखनऊ:आरएसएस स्वयंसेवक के प्रधानमंत्री बनते ही एक के बाद एक समस्याओं का समाधान होना शुरू हुआ. धारा 370 का अंत होने के साथ ही 1986 से चले राम मंदिर आंदोलन का भी 5 अगस्त, 2020 को अंत हो गया. स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत की रचना अब साकार रूप में सबके सामने है. भारत के लिए सभी द्वार खोल दिए गए हैं. दरअसल, उक्त बातें सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अमृत महोत्सव के तहत शुरू हुए स्वदेशी मेले में उपस्थितजनों को संबोधित करने के दौरान कहीं.
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक एकेडमी में स्वदेशी मेले का शुक्रवार से आगाज हुआ. वहीं, मेले के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया. 17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलने वाले इस स्वदेशी मेले में देश के अलग-अलग राज्यों के स्टॉल खासा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को सरकारी नौकरी देना तो संभव नहीं है पर सभी को रोजगार से जोड़ने के लिए पीएम ने स्वदेशी को हथियार बनाया. आज लोगों को नौकरी देने को छोटे-छोटे उद्यम स्थापित करने का अच्छा मौका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कुछ न कुछ खास है और वहां के उत्पादों को सुनियोजित तरीके से बाजार तक पहुंचाने की दिशा में काम किया जा रहा है.