लखनऊ:यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कच्चा मकान होने का जो कष्ट उनके परिवार और उनकी मां ने सहा था, वैसे ही करीब तीन करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मुहैया करा उनकी मदद की है. जो जरूरतमंदों के लिए किसी खास वरदान से कम नहीं है. उन्होंने उक्त बातें शनिवार को प्रदेश भाजापा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करने के दौरान कहीं. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की खूबियों पर चर्चा करते हुए कहा कि कच्चे मकान का कष्ट उन्होंने भी सहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि जब रात में बारिश होती थी, तब उनकी मां छत पर जाकर बोरा डालकर पानी को रोकने की कोशिश करती थी. इस दौरान वो भीग भी जाती थी. खैर, ऐसे ही तीन करोड़ परिवारों के कष्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महसूस किया और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मुहैया करा उनकी बड़ी मदद की, जो उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
डिप्टी सीएम आगे ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है. सपा सरकार के समय में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में केवल 18 हजार आवास ही आवंटित किए थे और वो भी अधूरे थे. जबकि 2018 से 2022 तक हमारी सरकार ने 44 लाख आवास बनाए. ऐसे में आप इस अंतर को समझ ही सकते हैं. उन्होंने इस बाबत अधिक जानकारी साझा करते हुए कहा कि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर तीन करोड़ आवास पूरे देश में बनाए गए हैं. जिसमें से 58 लाख मकान शहरों में बनाए गए हैं तो वहीं, एक लाख 18 हजार करोड़ की धनराशि जारी की जा चुकी है.