उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- पटना में विपक्ष की बैठक सांप और नेवले का मिलन - लोकसभा चुनाव 2024

राजधानी में मीडिया से मुखातिब होकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पटना में हुई विपक्ष की बैठक पर निशाना साधा. कहा कि इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Jun 23, 2023, 7:31 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पटना में विपक्ष की बैठक को लेकर कड़ा प्रहार किया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार की शाम आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का मिलन सांप और नेवले की तरह है. इस बैठक से खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. मोदी लहर नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी अकेले दम पर 300, जबकि गठबंधन के साथ इस बार 400 सीटें जीतेगी.

प्रेसवार्ता में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण मिश्र, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित और सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे के अलावा प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी मौजूद रहे. पटना में विपक्ष की बैठक पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हमला बोला है. कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर देश में जो बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान चल रहा है. उसमें देश की 543 लोकसभा में भारी जनसमर्थन देखकर इससे घबराकर मोदी और बीजेपी का विरोध करने वाले नेताओं की पटना में बैठक हुई है. इस बैठक में कुछ नहीं निकला.

डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष को मोदी फोबिया हो गया है. वे भाजपा के भारी जनसमर्थन से घबरा गए हैं. पटना में विपक्ष की बैठक खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है. दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहिये. अपना-अपना भ्रष्टाचार छुपाते रहिए. पटना में जो नेता जमा हुए हैं वे अनुच्छेद 370 के विरोधी, राम मंदिर के विरोधी हैं. उनका परिवार तंत्र ही लोकतंत्र हैं. इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है. उनको मोदी खौफ समाया हुआ है. सांप और नेवला साथ आ गए हैं.

डिप्टी सीएम ने कहा कि रालोद और आप उसका हिस्सा नहीं हैं. जो कांग्रेस हटाओ देश बचाओ कहते थे वे आज कांग्रेस की कठपुतली बन गए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कह रहीं हैं कि कांग्रेस बंगाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन में न शामिल हों. सपा यूपी और आप पंजाब और दिल्ली से कांग्रेस को दावा छोड़ने के लिए बोल रही है. भारत में मोदी की आंधी है. पीडीपी का कोई सदस्य लोकसभा में नहीं है. कई राज्यों में कांग्रेस पहले ही इन दलों के साथ है. बैठक पूरी तरह से फेल हो चुकी है. भाजपा का गठबंधन 400 का आंकड़ा पार करेगी. जबकि भाजपा अकेली 300 सीट जीतेगी. यूपी और बिहार के 120 सांसद हमारे जीतेंगे.

यह भी पढ़ें :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बदनाम करने की हुई साजिश, एफआईआर दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details