लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मिलने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उनके आवास पर पहुंचे. लगभग एक घंटे के मुलाकात के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद शनिवार शाम कल्याण सिंह से मिलने उनके माल एवेन्यू स्थित आवास पहुंचे. राज्यपाल पद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पिछले दिनों कल्याण सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी.