उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लॉन्च किया पीडब्ल्यूडी का सुरक्षा ऐप - केशव प्रसाद ने परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की

गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीडब्लयूडी के सुरक्षा ऐप को लॉन्च किया. ऐप के जरिए निर्माणाधीन परियोजनाओं पर नजर रखी जा सकेगी.

deputy cm keshav prasad maurya.
केशव प्रसाद मौर्य ने पीडब्ल्यूडी का सुरक्षा ऐप किया लांच.

By

Published : Apr 30, 2020, 9:25 PM IST

लखनऊ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की. डीप्टी सीएम ने इस दौरान सुरक्षा ऐप को भी लॉन्च किया. सुरक्षा ऐप के जरिए प्रदेश भर की निर्माणाधीन परियोजनाओं पर नजर रखने के साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्माण कार्यों की जानकारी ली जा सकेगी.

अधिक लोगों को मिले रोजगार
समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया जाए. सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन के अनुसार परियोजनाओं पर काम कराया जाए. लोक निर्माण विभाग की 200 से अधिक परियोजनाओं का कार्य शुरू हो गया है. यह परियोजनाएं 14,000 करोड़ से अधिक की हैं.

श्रमिकों के लिए हो उचित व्यवस्था
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाए. परियोजनाओं में काम करने वाले श्रमिकों के सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं. कार्यस्थल पर साबुन, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details