उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने 12 सड़कों का शीघ्र मरम्मत करने का दिया निर्देश - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत प्रथम चरण में 12 मार्गों के कराए जाने वाले सुधार कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ.
लखनऊ.

By

Published : May 27, 2021, 1:52 AM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लखनऊ स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत प्रथम चरण में 12 मार्गों के कराए जाने वाले सुधार कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जाए. इसके अंतर्गत निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए. डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए कि मार्ग सुधार कार्यों के साथ मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा.

102 करोड़ रुपये से होंगे सड़क के काम
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ में 12 मार्गों के सुधार का कार्य लखनऊ स्मार्ट मिशन के अंतर्गत कराया जाएगा. प्रथम चरण में कुल लंबाई 9.480 किलोमीटर के लिए स्वीकृत लागत 102 करोड़ 9 लाख 66हजार के सापेक्ष 5666 लाख का आवंटन लोक निर्माण विभाग को किया गया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना महामारी के इलाज की व्यवस्था देखने और समीक्षा करने आएंगे सीएम योगी

धनराशि की गई जारी
लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मार्गवार लागत की स्वीकृति जारी की गई थी, जिसके क्रम में तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है और आमंत्रित निविदाओं का निस्तारण करते हुए अनुबंध का गठन भी किया जा चुका है, शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किए जाएंगे. इसके सड़कों को बेहतर बनाने का काम होगा तो सड़कों पर फाइल है तारों के मकड़जाल को अंडरग्राउंड किया जाएगा. जहां पर अतिक्रमण है उसे भी हटाने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही सड़कों के किनारे फुटपाथ आज की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details