उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या फैसले के बाद शांतिपूर्ण माहौल के लिए सभी दलों और संगठनों का आभार: केशव मौर्य - लखनऊ खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में सिटी मॉण्टेसरी स्कूल द्वारा विश्व अंतर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या फैसले पर शांतिपूर्ण माहौल के लिए सभी दलों का धन्यवाद किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी जानकारी.

By

Published : Nov 11, 2019, 11:39 PM IST

लखनऊ: राजधानी में सिटी मॉण्टेसरी स्कूल द्वारा विश्व अंतर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का आयोजन किया गया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिटी मॉण्टेसरी स्कूल के प्रबंधक की ऐसे आयोजनों के लिए प्रशंसा की. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या फैसला आने के बाद शांतिपूर्ण स्थिति बनाए रखने के लिए सभी दलों और संगठनों का धन्यवाद किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी जानकारी.

विश्व अंतरराष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का आयोजन

  • राजधानी के कृष्णा नगर के सिटी मॉण्टेसरी स्कूल में विश्व अंतरराष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
  • कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शिरकत करने पहुंचे थे.
  • डिप्टी सीएम ने अयोध्या फैसला के बाद भी कोई घटना न होने को लेकर प्रदेश के सभी संगठनों दलों और हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों को धन्यवाद दिया.
  • इस अवसर पर उन्होंने सिटी मॉण्टेसरी स्कूल के प्रबंधक को जन्मदिन और सिटी मॉण्टेसरी स्कूल के 60 वर्ष पूरा होने पर शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें- SC फैसले के बाद बोले कल्याण सिंह, कहा- राम भक्त हूं, रामलला के दर्शन करने जाऊंगा अयोध्या

अयोध्या फैसला जो कि लगभग 500 साल से लंबित था, उसका फैसला आने से समाज में सद्भाव का माहौल बनेगा. यह कार्यक्रम ऐसे समय में आयोजित किया गया है, जब हमारे देश के सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर फैसला दिया है.
-केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details