उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव का यूटर्न, डिप्टी सीएम ने की माफी की मांग - akhilesh yadav comment on vaccination

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से माफी मांगने की अपील की है. अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट के बाद डिप्टी सीएम ने सपा अध्यक्ष से माफी मांगने की बात कही है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Jun 8, 2021, 5:04 PM IST

लखनऊ: कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव द्वारा यूटर्न लिए जाने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधा है. उन्होंने अखिलेश यादव का स्वागत करने के साथ ही वैक्सीन को लेकर सवाल उठाने, अफवाह फैलाने और अन्य बयानों पर माफी मांगने की मांग भी की है.

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा है कि जनाक्रोश को देखते हुए आखिरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा की है कि वो टीके लगवाएगी. हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे. टीके की कमी से जो लोग टीका लगवा नहीं सके थे, उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं.

केशव मौर्य ने किया ट्वीट

टीका लगवाने के मामले में अखिलेश यादव के यूटर्न लेने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है कि अखिलेश यादव जी, आपने देश के वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों की तपस्या का अपमान किया. प्रदेश में वैक्सीन लगाने में जुटे चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ घटित घटना के भी दोषी हैं. वैक्सीन लगवाएं स्वागत है, परंतु जब तक माफी नहीं मांगेंगे, तब तक अपमान व हमलों के लिए दोषी हैं.

मुलायम सिंह यादव ने लगवाया टीका

एक दिन पहले यानि सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कोरोना की वैक्सीन लगवायी थी. इसके बाद केशव मौर्य ने इसका स्वागत किया और अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की थी.


पढ़ें-लखनऊ में हुआ राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन, हरियाणा की गीता सैनी ने मारी बाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details