लखनऊ: भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिए जाने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब आतंकवाद की फैक्ट्री अब नहीं चलेगी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सेना की जमकर तारीफ की.
आतंकवाद की फैक्ट्री अब नहीं चलेगी: केशव प्रसाद मौर्य - सर्जिकल स्ट्राइक
बौद्ध भिक्षुओं के धर्म सभा में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सर्जिकल स्ट्राइक के सवाल पर कहा कि यह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की कुर्बानी को वायु सेना की श्रद्धांजलि है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले वह अपने उन बहादुर शेरों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं जिन लोगों ने यह कार्रवाई की है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपने उन बलिदानियों को श्रद्धांजलि देता हूं, जो भारत की रक्षा करते हुए शहीद हुए. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'मैं समझता हूं कि बाकी सारी चीजें सेना द्वारा रखी जाएंगी. उसके बाद हम बात करेंगे'. केशव प्रसाद मौर्य ने इतना जरूर कहा कि भारतीय सेना सक्षम है और अब आतंकवाद की फैक्ट्री नहीं चलेगी.