उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मंदिरों में की सफाई - BJP State President

रविवार को लखनऊ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya cleaned temple in Lucknow), ब्रजेश पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सफाई करने पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 6:45 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को लखनऊ के निराला नगर के बालकेश्वर हनुमान मंदिर से विशेष स्वच्छता अभियान (Keshav Prasad Maurya cleaned temple in Lucknow) में शामिल होकर की सफाई की. सिर पर गमछा बांधकर मौर्य ने कोहरे के बीच मंदिर की सफाई की. केशव मौर्य के अलावा उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (BJP State President Bhupendra Singh Chaudhary) भी अलग अलग मंदिरों में पूजा पाठ की.

मंदिर की सफाई का अभियान: प्रधानमंत्री के आह्वान पर 14 से 22जनवरी तक चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंदिर परिसर के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया. उप मुख्यमंत्री ने स्वयं झाड़ू लगाया, कूड़ा उठाकर कूड़ा गाड़ी में भर कर सम्पूर्ण स्वच्छता का सन्देश दिया. उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चलायें गये इस स्वच्छता अभियान में भारी संख्या सामाजिक कार्यकर्ता , रामभक्त, व समाजसेवी भी सम्मिलित रहे.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर ग्राम -अयोध्या धाम, हर मन्दिर -श्री राम मन्दिर के पवित्र भाव के साथ यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हर व्यक्ति से इस स्वच्छता अभियान में सहभागिता करने की अपील की. उप मुख्यमंत्री ने वहां पर गायों को हरा चारा भी खिलाया.

ब्रजेश पाठक ने हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर में लगाया पोछा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर के तीर्थ स्थलों एवं मंदिरों में रविवार सुबह से ही सफाई अभियान की शुरुआत हो गई. भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजनों ने अपने घरों, कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों के पास स्थित मंदिरों की साफ-सफाई की. इसी मुहिम में आहुति देते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी राजधानी के हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सफाई अभियान चलाया.

उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी सफाई अभियान की शुरुआत की। हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर उन्होंने मंदिर के अंदर पोंछा लगाया और मंदिर के आसपास झाड़ू लगा कर कूड़ा उठाया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा तक सभी मंदिरों और तीर्थस्थलों की स्वच्छता अभियान शुरू हुआ. इसीलिए लखनऊ स्थित सिद्धपीठ माँ चंद्रिका देवी मंदिर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ श्रम-दान किया. कुंड के आसपास सफाई की.

ये भी पढ़ें- ETV Bharat Exclusive: देखें प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या पहनेंगे रामलला, कर लें पोशाक का दीदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details