उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, हमारा गमछा, करेगा सुरक्षा

कोरोना के कारण देश में लागू लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गमछे का प्रयोग करने को कहा था. इसी क्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी लोगों से गमछे का प्रयोग करने को कहा है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की अपील.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की अपील.

By

Published : Apr 14, 2020, 6:52 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने और मास्क न होने पर गमछा से ही अपनी सुरक्षा करने के आह्वान के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी लोगों से यही अपील की है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. इसमें वो कार्यकर्ताओं को हमारा गमछा, करेगा सुरक्षा का नारा देते हुए गमछा पहनने की अपील कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की अपील.

कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गमछा के प्रयोग के संदेश का अनुपालन करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी लोगों से गमछा का प्रयोग करने की अपील की है. उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा हर कोई इसे पहने.

डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओ से अपील की है कि आप सभी गमछे का प्रयोग कीजिए और कोरोना को हराने में सरकार की मदद कीजिए. अपने घरों पर रहिए. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि लॉकडाउन में 3 मई तक सबको अपने घरों पर रहना है. आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें और सुरक्षित रहें. आरोग्य सेतु एप्लीकेशन भी अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें और खुद को इस बीमारी से बचाने का भरपूर प्रयास करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details