उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उप मुख्यमंत्रियों ने की सुनील बंसल से मुलाकात, कब होगी योगी आदित्यनाथ से भेंट - सुनील बंसल से मिले केशव प्रसाद

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल नया पद मिलने के बाद लखनऊ पहुंचे. यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं ने मुलाकात की. हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभी तक मुलाकात नहीं की है.

Etv Bharat
सुलील बंसल.

By

Published : Aug 16, 2022, 3:17 PM IST

लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल नया पद मिलने के बाद सोमवार रात लखनऊ पहुंच गए हैं. मंगलवार की सुबह से बंसल से मिलने वालों का तांता लगा रहा है. मुख्य तौर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी उनसे मिलने गए. इसके अलावा महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल और अन्य अहम लोग भी उनसे मिलने गए. लेकिन सवाल उठ रहा है सुनील बंसल अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे या नहीं. दोनों नेताओं के बीच पिछले कुछ समय बनी रही तलखी जगजाहिर रही है. इसके बाद अगर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होती है तो यह बहुत अहम होगी. फिलहाल इस बात की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि दोनों नेताओं की मुलाकात होगी कि नहीं.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात के बाद कहा कि सहज-सरल व्यक्तित्व के धनी, कुशल संगठनकर्ता, ओजस्वी वक्ता व राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा सुनील बंसल से पार्टी मुख्यालय लखनऊ में आत्मीय भेंट कर नवीन दायित्व की बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. वहीं, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाक़ात न करना भी चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सुनील बंसल के बीच अब तक मुलाकात न होना, इन बातों की पुष्टि कर रहा है कि दोनों के बीच रिश्ते पर अब भी बर्फ पड़ी हुई है.

इसे भी पढ़ें-योगी कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्ताव पास, नई डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पॉलिसी मंजूर

गौरतलब है सुनील बंसल के संगठन महामंत्री के रहते हुए सरकार और संगठन के बीच कशमकश बनी हुई थी. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व चाहता था कि सुनील बंसल 2024 के लोकसभा तक उत्तर प्रदेश में बने रहें. लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बात को लेकर राजी नहीं थे. इसलिए आखिरकार सुनील बंसल को प्रोन्नति देकर राष्ट्रीय महामंत्री बनाकर उत्तर प्रदेश के दायित्व से मुक्त कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details