उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कृषकों के लिए वरदान : केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी की गई आठवीं किस्त के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि संकट के समय यह धनराशि आर्थिक संबल साबित हो रही है.

By

Published : May 16, 2021, 10:26 AM IST

केशव मौर्य़
केशव मौर्य़

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी की गई आठवीं किस्त के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के दौरान भेजी गयी धनराशि से किसानों के हितों का संरक्षण होगा और ग्राम देवता कहे जाने वाले अन्नदाता किसानों के स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त होगा.

संकट के समय यह धनराशि आर्थिक संबल
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बयान जारी करके कहा है कि संकट के समय यह धनराशि आर्थिक संबल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसानों के लिए वरदान साबित हुई है. सरकार का संकल्प है कि कहीं कोई भूखा न सोने पाए. उन्होंने कहा कि हमारे देश की ताकत हमारे किसान हैं, जिन्होंने कोरोना काल में भी अपनी खेती में मेहनत करके उत्पादन किया.

देश के किसानों और गरीबों का पीएम मोदी ने पूरा ख्याल रखा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने बयान में कहा है कि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर कृषि के नए चक्र की शुरुआत का समय है. जब देश कोरोना के दौर से गुजर रहा है, ऐसे समय में किसानों के खातों में धनराशि ट्रांसफर करके प्रधानमंत्री ने देश के किसानों और गरीबों का पूरा ख्याल रखा है. यह योजना खासकर छोटे किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है.

सरकार कोरोना से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर कर रही काम
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. ऑक्सीजन आपूर्ति की स्थिति पहले से बेहतर हुई है, नए ऑक्सीजन प्लांट भी तेजी के साथ लगाए जा रहे हैं. कालाबाजारी पर भी रोक लगाने के पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से हम सबको मिलकर लड़ना होगा. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम सब लोग अपनी सोच में बदलाव लाकर कोरोना पर वार करें. लोगों के मन से कोरोना का भय मिटाएं. लोगों में जागरूकता पैदा करें. हमें मानवता का साथ निभाना होगा, एक दूसरे का सहयोग करना होगा, मदद के लिए हाथ बढ़ाना होगा. हम कोरोना पर निश्चित रूप से विजय हासिल करेंगे.

इसे भी पढ़ें-विश्वविद्यालयों में नहीं होंगी परीक्षाएं, विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए समिति बनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details