लखनऊ : प्रयागराज गोलीकांड में एक और आरोपित की एनकाउंटर में हुई मौत के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एलान किया है कि इस मामले में जो भी अपराधी है, उसको हम पाताल से खोज निकालेंगे. वाह उत्तर प्रदेश देश या विदेश जहां भी जाएगा, वहां से उसको खोजा जाएगा. हर हाल में उसको उसके किए की सजा मिलेगी.
अपने एक बयान में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इस मामले के एक और आरोपित विजय चौधरी उर्फ़ उस्मान ने भागने और पुलिस पर हमला करने की कोशिश की थी. हमारी पुलिस ने पूरी बहादुरी से उसका सामना किया और उसे मार गिराया. उन्होंने कहा कि उमेश पाल एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. बहुत गंभीर मामले के गवाह थे. उनकी जिस तरह से हत्या की गई व सरकार के लिए चुनौती था. हम इस चुनौती के खिलाफ अपराधी को उसके अंतिम मुकाम तक ले जाएंगे. इस प्रकरण में जो भी अपराधी बचे हुए हैं, वह चाहे उत्तर प्रदेश में हों, उत्तर प्रदेश के बाहर हों या फिर किसी और देश में जाने की कोशिश कर रहे हो, उनको हम किसी भी हाल में नहीं छोड़ेंगे. अपराधी को पाताल से खोज निकाला जाएगा और उसको उसके किए की सजा मिलेगी.