लखनऊ:उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को राजधानी के कई निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की गुणवत्ता परखने के लिए निकले. लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य को रोक दिया गया था. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अफसरों के साथ निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की जांच का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश जारी किए.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया निरीक्षण
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसजीपीजीआई में बन रहे किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने काम को गुणवत्ता के साथ करने का निर्देश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने अफसरों को लगातार निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहतर करने और मॉनिटरिंग करते रहने के निर्देश दिए. एसजीपीजीआई के किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर का निर्माण राजकीय निर्माण निगम के माध्यम से कराया जा रहा है. विभागीय अफसरों को निर्देश दिया गया है कि प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य कराया जाए.