लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के सभागार में 96 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इनकी लागत 2068 करोड़ 33 लाख रुपये है. इनमें 1668 करोड़ चार लाख की 79 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें 60 नदी सेतु और 19 रेल उपरिगामी सेतु हैं. इसके अलावा 400 करोड़ 20 लाख रुपये की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिसमें 12 नदी सेतु और 5 रेल उपरिगामी सेतु हैं.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए रिकार्ड संख्या में सड़क और पुल बनाए गए हैं. अधूरे कार्यों को भी पूरा किया गया है. तमाम नए कार्य स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने शिलान्यास की गई योजनाओं के बारे में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.