उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने 96 परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण - लखनऊ खबर

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के सभागार में 96 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इनकी लागत 2068 करोड़ 33 लाख रुपये है

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने 96 परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

By

Published : Jun 30, 2020, 7:44 PM IST

लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के सभागार में 96 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इनकी लागत 2068 करोड़ 33 लाख रुपये है. इनमें 1668 करोड़ चार लाख की 79 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें 60 नदी सेतु और 19 रेल उपरिगामी सेतु हैं. इसके अलावा 400 करोड़ 20 लाख रुपये की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिसमें 12 नदी सेतु और 5 रेल उपरिगामी सेतु हैं.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए रिकार्ड संख्या में सड़क और पुल बनाए गए हैं. अधूरे कार्यों को भी पूरा किया गया है. तमाम नए कार्य स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने शिलान्यास की गई योजनाओं के बारे में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

इनमें आगरा मंडल की पांच, अयोध्या, बस्ती व प्रयागराज की छह, बरेली की 11, चित्रकूट देवीपाटन व लखनऊ मंडल की पांच-पांच, गोरखपुर मंडल की 11 परियोजनाएं, झांसी की तीन, कानपुर की चार, मुरादाबाद की तीन, मेरठ की 10, सहारनपुर की 12, वाराणसी की तीन और मिर्जापुर की एक परियोजना शामिल है.

परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, रमापति शास्त्री, भूपेंद्र चौधरी, राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, श्री राम चौहान महेश गुप्ता, राम शंकर पटेल, बलदेव सिंह औलख सहित कई सांसद और विधायक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details